नावानगर थाना क्षेत्र के पचदरवा पुल के समीप डुमरांव के व्यवसाई को गोली मारकर अपराधियों ने लूटे ₹370000..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमराव राजगोला में चीनी एवं चोकर का थोक दुकान चलाने वाले व्यवसाई से अपराधियों ने ₹370000 की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना को अपराधियों ने नवानगर थाना क्षेत्र के पचदरवा पुल के समीप अंजाम दिया हैं. मामले में मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव राज गोला में जवाहर प्रसाद थोक चीनी व चोकर का व्यवसाय करते हैं. संभवत तगादे के पैसे को लेकर मलियाबाग से डुमरांव के तरफ आ रहे थे. इसी दौरान नवानगर थाना क्षेत्र के पचदरवा पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने उनके पैर में गोली मारकर ₹370000 की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अपनी बाइक घटनास्थल पर छोड़कर ही भाग गए हैं. पुलिस अपराधियों की पीछा करने में जुटी है. वहीं, गोलीबारी के इस घटना में घायल व्यवसाई को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में पुलिस के द्वारा इलाज हेतु भर्ती कराया गया है.
इस संदर्भ में नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, डुमरांव के व्यवसाई को पचदरवा पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने पैर में गोली मारकर ₹370000 लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के पश्चात अपराधी घटनास्थल पर अपनी बाइक छोड़कर भाग गए हैं. पुलिस अपराधियों का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है. वहीं इस घटना में घायल व्यवसाई को इलाज हेतु डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर थे.
Comments
Post a Comment