एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांव अनुमंडल के कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोपवां गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक की शव मिलने से इलाके के लोग हतप्रभ हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा युवक के शव को देखे जाने के बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल की प्रक्रिया में जुटी. जांच के क्रम में पुलिस को स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान कोपवां गांव निवासी स्वर्गीय टुनटुन राम के पुत्र गुड्डू राम के रूप में बताई.
इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार शौच वगैरह करने निकले स्थानीय लोग जब बधार में पहुंचे तब उन्होंने युवक का शव गड्ढे में पड़ा देखा. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने अविलंब पुलिस को दिया. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के पश्चात कोरानसराय पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू की जांच के क्रम में पुलिस को वहां के लोगों ने बताया कि उक्त युवक बुधवार शाम से ही घर से निकला था. लेकिन, देर रात तक घर नहीं पहुंचा. युवक के घर में उसकी बूढ़ी मां उसका इंतजार कर रही थी. घर में युवक की खोज खबर लेने वाला उसके बूढ़ी मां के सिवा और कोई नहीं था. इधर गुरुवार की सुबह युवक का शव बधार में मिला. युवक के मां एवं आसपास के लोगों द्वारा युवक को मिर्गी आने की बात भी पुलिस को बताई गई.
स्थानीय पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के मां एवं आसपास के लोगों ने बताया कि युवक को पूर्व में भी मिर्गी कई बार आ चुकी है. हालांकि, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही यह ज्ञात हो पाएगा कि युवक की मृत्यु किन्ही कारणों से हुई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजें के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Comments
Post a Comment