पुलिस ने चलाया रोको टोको अभियान बगैर मास्क पहने सड़कों पर निकलने वाले लोगों से वसूला गया जुर्माना, मुफ्त में दिया गया 2 फेस मास्क..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: रोको टोको अभियान में सिमरी थाना क्षेत्र की पुलिस दो पहिया वाहन चालकों से ₹50 प्रति व्यक्ति जुर्माना राशि वसूलते हुए उन्हें दो फेस मास्क मुफ्त में दिया गया. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बगैर मास्क पहने सड़कों पर निकलने वाले लोगों से पुलिस के द्वारा ₹50 जुर्माना राशि लेने के साथ ही दो मास्क फ्री में दिया जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिमरी थानाध्यक्ष मोहम्मद जुनेद आलम ने बताया कि, पूर्णा संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बगैर मास्क पहने सड़कों पर निकलने वाले लोगों से ₹50 प्रति व्यक्ति जुर्माना राशि वसूलने के साथ उन्हें 2 फेस मास्क मुफ्त में दिया जा रहा है. इस अभियान के तहत बुधवार को पुलिस ने 20 व्यक्ति से ₹50 प्रति व्यक्ति जुर्माना राशि वसूलते हुए उन्हें 2 फेस मास्क दिया गया. उन्होंने बताया कि आगे भी निरंतर यह अभियान पुलिस के द्वारा चलाई जाएगी. इस अभियान को चलाने के साथ ही साथ पुलिस के द्वारा लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है तथा लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव से संबंधित जानकारी साझा की जा रही है. लॉकडाउन में बेवजह सड़कों पर निकलने से परहेज करने की भी बात कही जा रही है. कहीं भी भीड़ भाड़ इकट्ठा कर सोशल डिस्टेंसिंग को धूमिल ना करने की बात भी कही जा रही है. उन्होंने कहा कि नियम कानून को तोड़ने वाले किसी को भी पुलिस के द्वारा बख्शा नहीं जाएगा. खुद की सावधानी ही संक्रमण से बचाव में अहम भूमिका अदा करेगा. पुलिस के द्वारा सावधान रहने एवं सुरक्षित रहने का संदेश दिया जा रहा है.
Comments
Post a Comment