एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने क्षेत्र में गश्ती के दौरान नगर के दो जगह से शराब की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ मोहल्ले से पुलिस ने एक झोपड़ी से तथा सिविल लाइन मठिया मुहल्ला से एक ऑटो से शराब की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, क्षेत्र में गश्ती पर निकली पुलिस के द्वारा दो जगह नगर के मठिया मोड़ तथा मठिया मोहल्ला से शराब की खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है. हालांकि, पुलिस के वाहन को दूर से ही देख कर शराब कारोबारी भागने में सफल हो गए. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नया बाजार मठिया मोड़ स्थित नंदलाल यादव के झोपड़ी से 200 एमएल कि 120 पीस ब्लू लाइन देसी शराब बरामद की गई है. पुलिस के छापेमारी के दौरान झोपड़ी से केवल शराब बरामद की गई. कोई भी कारोबारी वहां मौजूद नहीं मिला. झोपड़ी के मालिक नंदलाल यादव छापेमारी के दौरान झोपड़ी में मौजूद नहीं मिले.
दूसरी, तरफ नगर में गस्ती के लिए निकली पुलिस के द्वारा मठिया मोहल्ला के समीप खड़ी एक ऑटो से पुलिस ने 60 पीस 8 पीएम 180ml टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस के गश्ती वाहन को दूर से ही देखकर ऑटो चालक भागने में सफल रहा. पुलिस के द्वारा जिस ऑटो से शराब बरामद की गई थी. उस ऑटो को पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है.
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में चलाए गए वाहन जांच अभियान में पुलिस के द्वारा एमवी एक्ट के तहत दुपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस तथा उनके कागजात के जांच के क्रम में त्रुटि पाए जाने पर वाहन चालकों से ₹4000 जुर्माना राशि भी वसूल की गई है.
Comments
Post a Comment