एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर बकरी चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त गिरफ्तार चोर नाट मंझरिया एवं आसपास के गांव में तीन चार लोगों के साथ मिलकर बकरी चोरी करने का कार्य किया करता था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करते हुए विस्तृत जानकारी प्राप्त करने की पुलिस के द्वारा कोशिश की जा रही है. पूछताछ की प्रक्रिया पूरी हो जाने के पश्चात कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अभियुक्त को जेल भेज दिया जाएगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, तीन चार लोगों का एक गिरोह औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाट मंझरिया गांव में ग्रामीणों की बकरी चोरी करने का कार्य करता था. यह गिरोह ग्रामीणों की बकरी चोरी कर कसाई को बेच दिया करते थे. कसाई के द्वारा बकरी को काट कर उसके मांस की बिक्री और दी जाती थी. बकरी चोरी के घटना से नाट मंझरिया एवं आसपास के लोग काफी परेशान थे. ग्रामीणों के द्वारा बकरी चोरी करते हुए एक चोर को चोरी के बकरी के साथ पकड़ लिया गया और पकड़े गए चोर की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस के द्वारा चोर को हिरासत में लेकर थाने पर पहुंचा गया जहां उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी ली जा रही है. पूछताछ के पश्चात गिरफ्तार चोर को चोरी करने के आरोप में जेल भेज दिया जाएगा.
Comments
Post a Comment