एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बाली गांव के बधार में विद्युत प्रवाहित 11000 वोल्ट हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य युवक धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से घायल हो गया है. मृतक युवक का नाम मंटू चौधरी तथा घायल युवक का नाम दीपक चौधरी बताया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना गुरुवार की शाम तकरीबन 7:00 बजे घटित हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मंटू चौधरी के बोरिंग अज्ञात लोगों के द्वारा कचरा डालकर जाम कर दिया गया था. जिसे मृतक के द्वारा लोहे के एंगल का प्रयोग कर साफ किया जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही लोहे का एंगल को मृतक ने बोरिंग के सफाई के दौरान सीधे ऊपर की तरफ उठाया लोहे का एंगल विद्युत प्रवाहित एक 11000 वोल्ट के तार की संपर्क में आ गया. लोहे के एंगल का 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में आ जाने मृतक युवक लोहे के एंगल से चिपक कर करंट के कारण छटपटाते रह गया. वहीं, पास में ही खड़ा दीपक चौधरी करंट के झटके से दूर जा गिरा. जब इस घटना को आसपास के खेतों में कार्य कर रहे लोग देखे तो चिल्लाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और बांस बल्ले की सहारे से युवक को धारा प्रवाहित विद्युत तार से अलग किए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को जगदीशपुर के एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दीपक चौधरी का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. जहां फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
Comments
Post a Comment