एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार मठिया गांव से एक विवाहित महिला के अपने दो बच्चों के साथ लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, महिला के अपने दो बच्चों के साथ लापता होने का यह घटना 20 दिन पुराना है. परंतु, गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा मंगलवार 22 दिसंबर को दर्ज कराया गया. बताया जाता है कि गायब महिला अपने घर से दो बच्चों के साथ बाजार से घरेलू सामान की खरीदारी के लिए निकली थी. लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौट कर आई. महिला व बच्चों के घर वापस नहीं आने पर परिजनों को चिंता सताने लगी. परिजनों ने महिला के तलाश में अपने सगे संबंधियों के पास फोन किया. लेकिन, वहां से भी महिला की आने की सूचना नहीं प्राप्त हुई. परिजनों ने महिला की तलाश में आसपास के गांव के खाक भी छाने. लेकिन, महिला का कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. पुलिस मोबाइल नंबरों को खंगाल रही है तथा जानकारी जुटाने के प्रयास में लगी है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि छतनवार मठिया गांव निवासी जज गोस्वामी पिछले ढाई सालों से दुबई में रह रहे हैं. गांव पर उनकी पत्नी फूला देवी उर्फ मुन्नी देवी अपने दो बच्चों सूर्य प्रकाश कुमार 7 वर्ष एवं जगदीश कुमार 5 वर्ष के साथ रह रही थी. बताया जा रहा है कि फूला देवी अपने दोनों बच्चों के साथ 3 दिसंबर को घर से बाजार में खरीदारी करने की बात कह कर निकली थी. जो कि देर शाम तक वापस नहीं आई. काफी खोजबीन परिजनों के द्वारा किया गया. सगे संबंधियों एवं आसपास के गांव में भी तलाश किया गया. लेकिन, उनका कहीं अता-पता नहीं मिला अंततः 20 दिन बाद परिजनों ने मंगलवार को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थानाध्यक्ष ने कहा कि दर्ज रिपोर्ट के आलोक में पुलिस के द्वारा मोबाइल नंबर तथा मोबाइल के कॉल डिटेल्स वगैरह की जांच करते हुए अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही महिला तथा बच्चों को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
Comments
Post a Comment