इटाढी से बक्सर आने के क्रम में 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 2 व्यक्ति बुरी तरह से हुए घायल, सदर अस्पताल में हुआ इलाज..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढी से बक्सर आने के क्रम में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों व्यक्ति को स्थानीय लोगों एवं परिजनों के द्वारा बक्सर के सदर अस्पताल में लाया गया. जहां उनका इलाज कराया गया. दोनों व्यक्ति को काफी चोट पहुंची है. एक व्यक्ति के सर में चोट लगी है उनका सर फट गया है. वहीं, दूसरे व्यक्ति को पैर में तथा कमर में गंभीर चोट पहुंची है.
बताया जा रहा है कि बक्सर जिले के महदह गांव के रहने वाले सोनू कुमार एवं गोलू कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर इटाढी से बक्सर किसी कार्य से आ रहे थे. इसी दौरान महदह से कुछ दूर पीछे उनके बाइक की भिड़ंत सामने से आ रही एक बाइक से हो गई. जिसमें कि सोनू कुमार एवं गोलू कुमार दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें बक्सर सदर अस्पताल में आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पहुंचाया. जहां उनका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी जरूरी कार्य से बक्सर आ रहे थे. इसी क्रम में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायल के परिजन ने बताया कि जिस बाइक से सोनू की बाइक टकराई है. उस बाइक पर सवार व्यक्ति भी घायल है. उसका इलाज किसी निजी क्लीनिक में कराया गया.चिकित्सकों ने बताया कि सोनु के सर में चोट पहुंची है तथा गोलू के पैर में व कमर में गंभीर चोट पहुंची है. दोनों का इलाज किया जा रहा है. इलाज के उपरांत दोनों जल्दी ठीक हो जाएंगे.
Comments
Post a Comment