स्टेशन रोड में साइकिल सवार युवक के ऊपर टूटकर गिरा बिजली का पोल, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाजरत..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: स्टेशन रोड में सड़क चौड़ीकरण के कार्य किए जाने के दौरान एक जर्जर पोल के टूटकर गिरने से साइकिल सवार व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बक्सर के सदर अस्पताल में भेजा गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि घायल युवक भलुहां गांव का रहने वाला है. जिसकी उम्र 33 वर्ष बताई जा रही है. वार्ड पार्षद शशि गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक जर्जर पुल साइकिल सवार व्यक्ति के ऊपर टूट कर गिर गया. जिससे कि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उनके तथा स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति के बारे में इतनी ही जानकारी मिल सकी है कि वह भलुहा गांव का रहने वाला है. घायल व्यक्ति का नाम बिट्टु कुमार है. उसकी उम्र लगभग 33 वर्ष है. उन्होंने बताया कि उसका नाम ज्ञात नहीं हो सका है. सदर अस्पताल बक्सर में उसे स्थानीय लोगों के द्वारा भेज दिया गया है. वार्ड पार्षद गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा खोलकर इस घटना की जानकारी नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार को दे दी गई है. मौके पर पहुंचकर नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने घटना की जानकारी प्राप्त की.
उधर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि घायल व्यक्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
Comments
Post a Comment