एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार में एक ही रात में तीन दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बाजार में एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद स्थानीय दुकानदार दहशत के माहौल में जी रहे हैं. ग्रामीण बैंक के समीप मोहम्मद नौशान के पान दुकान में चोरों ने चोरी कर हजारों की संपत्ति चुरा ली है. पान दुकान के समीप ही स्थित विजय कुमार की दुकान प्रताप मेडिकल हॉल में शटर का ताला तोड़ चोरों ने दुकान के गल्ला से तकरीबन ₹45000 नगद व तकरीबन ₹35000 की समानों की चोरी कर ली है. वहीं, तीसरी दुकान सनोज कुमार कुशवाहा का है. जहां चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ किया है.
इन तीनों दुकानों में चोरों ने एक ही रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. तीनों दुकान ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्टेशन से सटे है.
दुकानदारों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग नहीं किए जाने से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. आए दिन चोरों के द्वारा दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस चैन की नींद सो रही है.
बताते चलें कि ठंड के मौसम में दुकानदार शाम ढलने के कुछ देर बाद ही दुकान बंद कर चले जाते हैं. लेकिन, उन्हें इस बात का भय सताते रहता है कि ना जाने आज की रात किसके दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोर चोरी की घटना को अंजाम देंगे.
इस संदर्भ में ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करने हेतु उनके नंबर पर संपर्क करने का कोशिश किया गया. लेकिन, उनका नंबर नहीं लगने के कारण उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका.
Comments
Post a Comment