एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: अहिरौली पंचकोशी मेला में बच्चे की गर्दन से सोने की लॉकेट छीनते हुए एक युवक को औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक का नाम सुनील वर्मा पिता छांगुर वर्मा साकिन अहिरौली बताया जा रहा है.
मामले की जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पंचकोशी मेला के दौरान भीड़ भाड़ तथा विधि व्यवस्था को संधारण करते हुए औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस पूरी तत्परता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रही थी. इसी दौरान मेले में एक बच्चे के गर्दन से लॉकेट छीनकर भाग रहे एक युवक को पुलिस के द्वारा मेले में मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा शोरगुल करने के बाद पकड़ लिया गया. जिसकी पहचान सुनील वर्मा के रूप में की गई जो अहिरौली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस के द्वारा लॉकेट बरामद कर लिया गया. साथ ही साथ उसे कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment