मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही 270 शीशी शराब किया बरामद..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार में शराबबंदी कानून को पूर्णता: लागू कराने के लिए पुलिस के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर शराब तस्करों के मनोबल को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही साथ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बताते चलें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड मुख्यालय में स्थित बजरंगी मोड़ के पास से शराब की कुछ पेटियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार को की है. पुलिस ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान बक्सर कोचस मार्ग पर स्थित बजरंगी मोड़ के पास शराब बरामद करते हुए मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दोनों तस्करों के पास में 6 पेटी में 200ml की 270 पीस ब्लू लाइम देसी मसालेदार शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार शराब तस्कर सुजीत कुमार और दीनबंधु कुमार के खिलाफ पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें जेल भेज दिया गया है.
Comments
Post a Comment