साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई 40 एटीएम कार्ड के साथ पांच हिरासत में स्कार्पियो व लैपटॉप जब्त..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में आए दिन बैंक खातों से साइबर अपराधियों के द्वारा पैसे की निकासी कर लिए जाने के मामलों के मिलने से जिले की पुलिस काफी परेशान थी. साइबर अपराधियों तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. तथा उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार कोशिश कर रही थी. इसी बीच शनिवार की दोपहर बक्सर पुलिस ने सूचना के पुख्ता होते ही छापेमारी कर 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के पश्चात एटीएम चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. हालांकि, पुलिस ने सिर्फ गिरफ्तारी की पुष्टि की है. परंतु पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से अभी परहेज कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि इस संदर्भ में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी. रविवार को एसपी नीरज कुमार सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संदर्भ में जानकारी देंगे. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में एटीएम फ्रॉड के मामले बढ़ रहे थे. जिसके बाद बक्सर एसपी नीरज सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. जिसके बाद रेकी शुरू हुई. जिसमें पहले एटीएम के सीसीटीवी फुटेज गुप्त तरीके से सर्च किए गए. जिसके बाद पुलिस ने लगातार उन चेहरों का मिलान किया जो अलग-अलग एटीएम में संदिग्ध रूप से देखे गए थे. जिसके बाद उनकी तलाशी शुरू हुई. तभी, अचानक पुलिस के सूत्रों ने सूचना दी कि स्टेशन के आसपास कुछ लोग संदिग्ध हालत में देखे गए हैं. फिर पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर गुप्त स्थान पर पूछताछ के लिए ले गई. पुलिस को पांच लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक स्कॉर्पियो जब करने में सफलता प्राप्त हुई. उनके पास कई लैपटॉप डिवाइस के अलावे कई औजार बरामद हुए हैं. पुलिस अभी उनके बताए गए स्थानों पर छापेमारी कर रही है. पकड़े गए अपराधियों ने नालंदा, नवादा, गया जिले के रहने वाले के रूप में अपनी पहचान बताइ है.
पुलिस के द्वारा उनके बताए गए पते पर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि अब तक पूछताछ में दो बातें सामने आई है. जिसमें पहला सीधे साधे लोगों को यह अपराधी टारगेट बनाते थे. वहीं, दूसरी बात यह सामने आई है कि डिवाइस के माध्यम से एटीएम मशीन को लैपटॉप के द्वारा हैक कर लेते थे. विभागीय सूत्रों ने बताया है कि पहले प्रारूप में गिरोह के सदस्य एटीएम मशीन के आगे पीछे घूमते थे.
Comments
Post a Comment