नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र की पुलिस ने फरार अभियुक्त व शराबी समेत 5 को किया गिरफ्तार भेजा गया जेल..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र की पुलिस ने फरार अभियुक्त व शराबी समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तीन लोग शराब की नशे में नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र में हंगामा कर रहे थे. वहीं, दो लोग पूर्व के केस में फरार चल रहे थे. जिन्हें पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि पूर्व के केस में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया. जिनका नाम रासबिहारी चौधरी और काशी चौधरी है. वहीं, पुलिस के द्वारा शराब की नशे में हंगामा कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनका नाम नागेंद्र चौधरी, अनिल चौधरी व चंद्रमा चौधरी बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पांचों अभियुक्त थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव के रहने वाले हैं. शराब पीने वाले अभियुक्तों को पुलिस के द्वारा मेडिकल जांच कराया गया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हो जाने के उपरांत कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण एवं फरार वारंटीयों तथा अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त होने के बाद पुलिस पूरी तत्परता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है.
Comments
Post a Comment