2000 लीटर कच्चा महुआ शराब को पुलिस ने किया विनष्ट, तस्कर को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का किया जा रहा है प्रयास..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्र से पुलिस के द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध किए जा रहे लगातार कार्रवाई में सफलता प्राप्त हो रही है तथा पुलिस के द्वारा अंग्रेजी देसी शराब बरामद किया जा रहा है. पुलिस के द्वारा शराब तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के साथ-साथ बिहार में शराबबंदी कानून को पूर्णत: कायम रखने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में बताते चलें कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्रह्मपुर के मुसहर टोली में छापेमारी कर 2000 लीटर कच्चा महुआ शराब बरामद किया जिसे पुलिस के द्वारा बर्बाद कर दिया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के मुसहर टोली में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें पुलिस ने 2000 लीटर कच्चा महुआ शराब बरामद किया गया. जिसे पुलिस के जवानों एवं अन्य पदाधिकारियों के समक्ष जमीन पर बहाकर उसे बर्बाद कर दिया गया. साथ ही साथ पुलिस के द्वारा मामले में तस्कर को भी चिन्हित कर लिया गया है. जिसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तस्कर को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Comments
Post a Comment