अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियमों को पालन कराने के मद्देनजर इटाढी पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, वसूला गया जुर्माना राशि..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढी थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा बढ़ते अपराध पर नियंत्रण एवं नियम कानून का पालन बाइक चालकों एवं अन्य वाहन चालकों से कराने के मद्देनजर क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस के द्वारा बाइक चालकों के वाहनों के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट आदि का जांच किया गया. जिसमें जिन वाहन चालकों के कागजात वगैरह सही पाए गए उन्हें छोड़ दिया गया तथा जिनके कागजातों में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई गई. उनसे पुलिस के द्वारा एमवी एक्ट के तहत जुर्माना राशि वसूला गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इटाढी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा रविवार को क्षेत्र में चलाए गए सघन वाहन जांच अभियान के दौरान ₹10500 का जुर्माना राशि वाहन चालकों से वसूला गया. जिनके वाहनों के कागजात वगैरह में त्रुटि पाई गई या जिन्होंने बगैर ड्राइविंग लाइसेंस व बगैर हेलमेट, मास्क आदि पहने वाहन का संचालन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि बढ़ते अपराध एवं नियम कानून को पालन कराने को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान वाहन चालकों को पुलिस के द्वारा काटे जाने वाले जुर्माना से बचना हो तो वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट आदि अनिवार्य रूप से लेकर चलना होगा.
Comments
Post a Comment