कंबल उद्योग तथा मशरूम बीज उत्पादन के लिए प्लांट हुआ शुरु, डीएम ने किया उद्घाटन प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा रोजगार..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए जिला नवप्रवर्तन योजना निधि द्वारा गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन के द्वारा प्रयास शुरू कर दिया गया है. इस योजना के तहत पहले जहां सड़क निर्माण विभाग तथा मनरेगा में गैर स्किल्ड श्रमिकों को रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही थी वहीं, अब स्किल्ड श्रमिकों को काम देने के लिए भी जिला प्रशासन तत्परता के साथ कार्य कर रहा है. जिसके तहत सिमरी में गुरुवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर के हाथों सिमरी में महावीर कंबल उद्योग की शुरुआत की गई वहीं, मशरूम बीज उत्पादन प्लांट, मशरूम स्पान लैब नया भोजपुर को भी शुरू किया गया. यहां कोरोना काल में देश के विभिन्न भागों से लौटे श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया जाएगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उप विकास डॉ. आयुक्त योगेश कुमार सागर ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए प्रशासन कई योजनाएं बना रहा है. धीरे-धीरे रेडीमेड वस्त्र उद्योग, मधुमक्खी पालन तथा ऐसे ही अन्य योजनाओं में श्रमिकों को जोड़कर प्रवासी हाथों को काम देने का अभियान शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि 20 लोगों का एक समूह एक साथ मिलकर रेडीमेड वस्त्र उद्योग जैसे कार्यों को शुरू कर सकता है जिसके लिए प्रशासन उन्हें मशीन आदि मुहैया कराएगा इसके अतिरिक्त मधुमक्खी पालन जैसे कार्य को भी बढ़ावा देने की योजना है जिसमें ज्यादा से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिलेगा. वही एमबीए तथा होटल मैनेजमेंट जैसे डिग्री धारियों को रोजगार से जोड़ने के लिए भी आगे काम किया जाएगा.
Comments
Post a Comment