छत की ढलाई कराने के दौरान 2 मंजिला मकान से गिरा अधेड़ उम्र का व्यक्ति हाथ की हड्डी टूटी कमर में भी पहुंची चोट..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में छत की ढलाई कराने के दौरान 2 मंजिला मकान से एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति नीचे गिर पड़ा जिसके कारण कि उसके हाथ की हड्डी टूट गई तथा कमर में भी काफी चोट पहुंची है. लेकिन, गनीमत रहा कि इतनी बड़ी हादसे में उक्त व्यक्ति की जान बाल-बाल बच गई.
उनके परिजनों ने बताया कि छत की ढलाई कराने के दौरान दो मंजिला मकान से पैर फिसलने के कारण सीधे नीचे जमीन पर गिर पड़े. जमीन पर गिरने के कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तथा परिजनों ने बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बताया कि घायल व्यक्ति के हाथ की हड्डी टूट गई है तथा कमर में भी गंभीर चोट पहुंची है. घायल व्यक्ति का नाम मोबीन अहमद बताया जा रहा है. जो कि गाजीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि मोबीन अहमद की हाथ की हड्डी टूटी है तथा कमर में गंभीर चोट पहुंची है. इलाज के उपरांत उन्हें काफी राहत मिल जाएगी. इलाज के उपरांत जो भी दवा अस्पताल में उपलब्ध है उन्हें मुहैया कराया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. नियमित तौर पर दवा का सेवन करते रहने पर तथा चिकित्सकों से परामर्श लेते रहने पर उन्हें जल्द ही आराम मिल जाएगा.
Comments
Post a Comment