एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के बसही टोला गांव में एक किसान के पुआल के ढेर में रखे 43 पेटी शराब को पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि रसेन गांव के रहने वाले नारायण चौहान के खेत में पुआल की ढेर में शराब की पेटियां रखी हुई है. गुप्त सूचना को आधार मानकर जब पुलिस के द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई तो सूचना को सही पाया गया. जिसके बाद पुलिस के द्वारा शराब को जब्त कर लिया गया और थाने पर लाया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उनके नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बसही टोला गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया था. छापेमारी के दौरान पुलिस को 43 पेटी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है. लेकिन, पुलिस को कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि, उन्होंने बताया कि तस्कर की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
Comments
Post a Comment