डुमरांंव अनुमंडल की पुलिस ने मारपीट व फायरिंग मामले में फरार चल रहे 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांंव अनुमंडल की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर मारपीट व फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.
बताते चलें कि डुमरांंव पुलिस ने साफ खाना रोड में छापेमारी कर फायरिंग मामले में फरार चल रहे सुभाष श्रीवास्तव के पुत्र भोला श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है और कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने बताया कि इस मामले में डुमरांव थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
इसी क्रम में बताते चलें कि नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र की पुलिस ने 27 नवंबर को हुए मारपीट मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को नया भोजपुर में छापेमारी कर नया भोजपुर निवासी ऋषिकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नया भोजपुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध 27 नवंबर को मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसके बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर नया भोजपुर गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसे जेल भेज दिया गया है.
Comments
Post a Comment