गुप्त सूचना के आधार पर हैंड ग्रेनेड की सप्लाई करने जा रहे एक व्यक्ति को कोरानसराय पुलिस ने कोरानसराय बाजार से किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरानसराय थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि नावानगर के रहने वाले एक व्यक्ति को हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया है. उक्त व्यक्ति हैंड ग्रेनेड को कोरानसराय में किसी को देने के लिए जा रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उनके पास से हैंड ग्रेनेड बरामद कर लिया गया. पुलिस ने उक्त व्यक्ति को तुरंत हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर यह पता लगाने में जुट गई है कि, हैंड ग्रेनेड वह कहां से लेकर आ रहे थे तथा किसे देने जा रहे थे?
इस संदर्भ में डुमराव एसडीपीओ के.के सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि नावानगर के बैजनाथपुर के रहने वाले ध्रुव तिवारी, पिता- तेजनारायण तिवारी नामक व्यक्ति हैंड ग्रेनेड की सप्लाई देने के लिए कोरान सराय जा रहे हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें कोरानसराय बाजार से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि युवक से पूछताछ करने के बाद उसके पूरे गैंग का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है. माना जा रहा है कि उक्त व्यक्ति का किसी नक्सली संगठन से भी गठजोड़ हो सकता है. फिलहाल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार व्यक्ति से जो भी जानकारी प्राप्त होगी पुलिस के द्वारा उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Comments
Post a Comment