एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पुलिस ने 62 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि नववर्ष के आगमन को लेकर शराब की खेप को खपाने के लिए तस्कर कहीं लेकर जा रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा धंधेबाज को धर दबोचा गया. पुलिस के द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो 62 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव निवासी बृज किशोर यादव के पुत्र रामजस यादव के रूप में हुई है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात कागजी कारवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment