पुलिस के दबिश के आगे झुके अभियुक्त, हत्याकांड व गोलीकांड के 3 अभियुक्तों ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधिक वारदातों को ध्यान में रखकर पुलिस के द्वारा अब काफी सख्ती बरती जा रही है. जिले के पुलिस अब पूरी तरह से एक्शन मूड में है. वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त निर्देश के आलोक में पुलिस किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शने वाली नहीं है. पुलिस अधीक्षक के द्वारा फरार वारंटी एवं अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश निर्गत किया गया है. सभी थानाध्यक्षों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में फरार अभियुक्तों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करें. जिसके बाद जिले की पुलिस पूरी तरह से एक्शन मूड में है. इधर पुलिस के एक्टिव हो जाने से अपराधियों के अंदर डर बनने लगा है और फरार अभियुक्त न्यायालय में आत्मसमर्पण करने लगे हैं.
बताते चलें कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के फरार तीन आरोपितों ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपितों के सरेंडर की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस की छापेमारी को देख मंगलवार को भी विभिन्न कांडों के सात आरोपितों ने कोर्ट और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. बता दे कि दूसरे दिन भी पुलिस की तैयारियों की भनक लगते ही सारीमपुर के राजद नेता संतोष भारती के पुत्र चंदन भारती के हत्यारोपी राजा और बुधन के साथ बसौली गोलीकांड के रामाश्रय यादव ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि विभिन्न कांडों की समीक्षा कर फरार आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में फरार अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है और बढ़ते अपराध को ध्यान में रखते हुए पुलिस के द्वारा विभिन्न कांडों के अनुसंधान में तेजी लाई गई है.
Comments
Post a Comment