रिमोट बनवाने गई किशोरी के साथ दुकानदार तथा उसके साथी ने मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म प्राथमिकी दर्ज..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिला के चौसा से एक किशोरी के साथ दुकानदार तथा उसके साथी के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आ रहा है. बताया जा रहा है कि चौसा में एक किशोरी रिमोट बनवाने के लिए दुकान पर गई हुई थी. तभी, दुकानदार ने अपने एक साथी के साथ घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़िता के बयान पर महिला थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने बताया कि दुष्कर्म की वारदात बक्सर जिले के चौसा में हुई है. 15 वर्षीय पीड़िता के बयान के अनुसार वह अक्सर किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के खराब होने पर इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार सोनू केसरी के यहां बनवाने के लिए जाती थी. घटना के समय भी वह घर के टीवी का रिमोट खराब हो जाने के कारण उसे बनवाने के लिए सोनू केसरी के दुकान पर गई थी. तभी, किसी बहाने से दुकानदार ने उसे बाइक पर बिठा लिया और चौसा से आगे एक मंदिर पर ले गया. वहां उसका एक अन्य साथी भी बाइक पर आ गया दोनों उसे लेकर एक सूने पड़े सरकारी भवन में ले गए. जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया पीड़िता द्वारा किसी प्रकार घर पहुंचकर परिवार को इस बात की जानकारी दी गई. इसके बाद पीड़िता अपने परिवार के साथ सबसे पहले मुफस्सिल थाना पहुंची. जहां थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल महिला थाना भेज दिया गया. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment