एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में घर के बाहर खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. बताया जा रहा है कि मनोहरपुर गांव के निवासी ओमप्रकाश राम के घर के बाहर घर के पानी के निकासी हेतु एक छोटा सा गड्ढा बनाया गया है. उसी गड्ढे में ओम प्रकाश राम का ढाई वर्षीय बच्चा खेलते हुए फिसल कर गिर गया. घरवालों ने समझा कि बच्चा बाहर ही दरवाजे पर खेल रहा है. लेकिन, काफी देर हो जाने के बावजूद भी जब बच्चा घर में अंदर नहीं आया तो परिजनों ने बाहर जाकर देखा. लेकिन, बच्चा घर के बाहर नहीं दिखा. जिसके बाद घरवालों ने आसपास तथा अन्य जगहों पर खोजबीन की. लेकिन, बच्चा नहीं दिखा किसी को यह अंदेशा ही नहीं था कि बच्चा गड्ढे में गिरा हुआ है. खोजबीन के दौरान ही लोगों की नजर पानी भरे गड्ढे में गई. जहां बच्चे का शव पानी भरे गड्ढे में तैरता हुआ मिला. बच्चे का शव देखने के पश्चात परिजनों में मातमी चीख पुकार मच गई. अपने ढाई वर्षीय लाल के मौत के पश्चात बच्चे की मां मुन्नी देवी का रो रो कर बुरा हाल है.
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश राम का वह इकलौता पुत्र था. घटना के पश्चात ग्रामीणों व आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. घटना के पश्चात मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता भीम राम ने परिवार को ढांढस बांधते हुए उन्होंने प्रशासन से सहायता राशि की मांग की है.
Comments
Post a Comment