तिलक राय ओपी थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिस्तौल व कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: तिलक राय ओपी थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती के दौरान बड़का राजपुर गांव से एक युवक को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
बताते चलें कि युवक ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी चौक के समीप से पकड़ा गया है. पुलिस को युवक के पास से चार जिंदा कारतूस व एक देसी कट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है. गिरफ्तार युवक का नाम वीर बहादुर यादव बताया जा रहा है. जो कि तिलक का गांव निवासी बागेश्वर यादव का पुत्र बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि इंदिरा गांधी चौक के समीप एक युवक देसी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा है. गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद सूचना को आधार मानकर ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने तत्काल दिए गए सूचना में बताए गए स्थान पर घेराबंदी शुरू कर दी. इसी बीच वीर बहादुर सिंह की नजर पुलिस पर पड़ी और वह भागने का असफल प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस तत्परता के चलते उसे कामयाबी हाथ नहीं लगी और वह पकड़ा गया. इधर उसके मुंह से आ रहे गंध को देख पुलिस ने जब मेडिकल चेकअप कराया तो उसके द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है. इस संदर्भ में जब ओपी प्रभारी से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताया कि देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर पुलिस के द्वारा यह जानकारी हासिल किया जा रहा है कि वह किस घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा था. युवक की गिरफ्तारी के बाद किसी बड़े घटनाक्रम के उद्भेदन होने की संभावना बढ़ गई है.
Comments
Post a Comment