एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर थाना के पास पंचमुखी महावीर मंदिर के समीप दिनदहाड़े एक युवक को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. मारी गोली गंभीर हालत में सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतू ट्रामा सेंटर किया गया रेफर. घायल युवक का नाम अविनाश कुमार पिता स्वर्गीय विनोद सिंह बताया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलने के पश्चात नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व ट्रैफिक इंचार्ज अंगद सिंह आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घटना के संदर्भ में जानकारी हासिल की. थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक का बक्सर के एमपी हाई स्कूल में बच्चियों को हॉकी खेलने सिखाने वाले गेम टीचर के साथ कुछ विवाद हुआ था. उस विवाद को लेकर ही गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि गेम टीचर का नाम एहसान बताया जा रहा है. घायल युवक को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है तथा आरोपितों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.
गोलीबारी की इस घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजेश रंजन ने बताया कि युवक के पेट में गोली लगी है तथा सर पर लोहे के रड से वार किया गया है. जिससे कि उसके सर में भी काफी गंभीर चोट पहुंचा है. उन्होंने बताया कि घायल युवक को गंभीर हालत में बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
Comments
Post a Comment