एबीवीपी की प्रदेश छात्रा प्रमुख वंदना भगत ने डुमरांव में जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े का किया वितरण..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश छात्रा प्रमुख वंदना भगत ने जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया. हाड़ कप कंपा देने वाली इस ठंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश छात्रा प्रमुख वंदना भगत के द्वारा गरीब असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण कर उन्हें राहत प्रदान की गई. सुश्री वंदना भागवत के द्वारा डुमरांव के विभिन्न जगह के रहने वाले गरीब व असहायों के बीच 150 कमबल व 750 स्वेटर का वितरण किया गया. प्रदेश छात्रा प्रमुख के द्वारा गर्म कपड़े बांटे जाने के पश्चात गरीब व असहाय के चेहरे पर खुशी साफ साफ झलक रही थी.
इस दौरान प्रदेश छात्रा प्रमुख वंदना भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि गरीब असहाय व जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान कर उन्हें आत्मीय संतुष्टि प्रदान होती है. उन्होंने कहा कि आगे भी यथाशक्ति गरीबों को राहत प्रदान करने का कार्य किया जाता रहेगा.
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेविका समिति की भोजपुर विभाग कार्यवाहीका ओम ज्योति भगत, शाखा कार्यवाहीका बबीता जी उपस्थित रहीं. डुमरांव के महाकाल मंदिर, सम्हार, बनकट समेत विभिन्न जगहों से पहुंचे बच्चों बुजुर्गों गरीब व असहाय लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया.
Comments
Post a Comment