एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: दानापुर दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर बक्सर स्टेशन के पांडेय पट्टी रेलवे फाटक के समीप पटना पुणे एक्सप्रेस में चेन पुलिंग कर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अप पटना पुणे एक्सप्रेस बक्सर रेलवे स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी पांडेय पट्टी गुमटी के समीप दो युवक चेन पुलिंग कर उतर कर भागने लगे. जिन्हें आरपीएफ पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को थाने लाने के पश्चात कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए आरा कोर्ट में पेशी हेतु भेज दिया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की रात्रि पटना पुणे अप एक्सप्रेस ट्रेन को चेन पुलिंग कर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. जिन्हें आरा कोर्ट में पेशी हेतु भेज दिया गया है तथा पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
Comments
Post a Comment