एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में एक किसान के खेत से चोरों ने समरसेबल व मोटर पंप की चोरी कर ली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रघुनाथपुर गांव एवं आसपास के इलाकों में इन दिनों चोरों का आतंक चरम पर है. रघुनाथपुर गांव के ही रहने वाले किसान अनिल पांडे के खेत से चोरों ने मध्य रात्रि मोटर पंप व समरसेबल चोरी कर लिया है. लोगों ने बताया कि चोरों के आतंक से किसान व दुकानदारों का जीना मुहाल हो गया है. आए दिन कभी किसी दुकान में तो कभी किसी किसान के खेत से चोर आसानी से मोटर पंप व समरसेबल की चोरी कर निकल जा रहे हैं. इन दिनो इलाके में गेहूं की पटवन किसानों के द्वारा की जा रही है. रात दिन एक कर किसान गेहूं के पटवन में लगे हैं. ऐसे में आए दिन किसानों के खेतों से मोटर पंप का चोरी हो जाना पुलिस के लिए भी चुनौती बना हुआ है.
पीड़ित किसान अनिल पांडे के द्वारा ब्रह्मपुत्र थाना में लिखित आवेदन देकर मोटर पंप समरसेबल चोरी हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की सत्यता जानने के पश्चात जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जल्द ही पुलिस के द्वारा किसानों के खेतों से मोटर पंप को चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment