एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर राजपुर थाना क्षेत्र के बाजार से ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर उसमें रखे गए लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात को चोरों ने चोरी कर ली है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार राजेश सेठ प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी अपने दुकान को बंद कर घर चले गए. इसी बीच देर रात सुनसान होने के साथ ही अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर दुकान में रखे सोने चांदी के गहनों को चोरी कर लिए. बताया जा रहा है कि दुकान में रखे 5 भर के सोने के जेवरात को चोरों ने चोरी कर ली है. वही कुछ चांदी के जेवर भी चोरी गई है.
चोरी की इस घटना की जानकारी दुकानदार को शनिवार के सुबह अन्य दुकानदारों ने फोन के माध्यम से जानकारी दी. जब अन्य दुकानदार अपना दुकान खोलने के लिए बाजार में पहुंचे तो उन्होंने ज्वेलरी दुकान के दरवाजे को टूटा हुआ देख कर दुकानदार को फोन कर इस बात की जानकारी दी. सूचना मिलने के पश्चात आनन-फानन में दुकानदार राजेश सेठ दुकान पर पहुंचे तथा दुकान से चोरी गए सामानों की जांच की. उसके उपरांत उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची राजपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की जांच की. थानाध्यक्ष रंजीत सिन्हा ने बताया कि ज्वेलरी दुकान में चोरी करने के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने दुकानदार के द्वारा दिए गए बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है.
Comments
Post a Comment