एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराब तस्करों की कमर तोड़ने के लिए लगातार अभियान छेड़ रखा है. पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के पर छापेमारी कर शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ शराब बरामद करने का कार्य किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव से पुलिस के द्वारा 165 पीस 200ml का पावर हाउस देसी शराब कुल 33 लीटर शराब बरामद किया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए औद्योगिक थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अहिरौली गांव में छापेमारी कर पुलिस के द्वारा 165 पीस देसी पावर हाउस शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम छोटक कुमार मांझी पिता रामेश्वर मांझी ग्राम अहिरौली थाना औद्योगिक को गिरफ्तार किया गया है. जिसे पुलिस के द्वारा शराब बरामदगी मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है.
Comments
Post a Comment