एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: बक्सर में इन दिनों हो रही गोलीबारी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन कहीं ना कहीं अपराधी अपना कहर बरपा रहे हैं. जिले में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं के बीच एक बार फिर शुक्रवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से भाग निकले.
गोलीबारी के इस घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली के रहने वाले अमन कुमार तिवारी (26 वर्ष) पिता-अजय कुमार तिवारी अपने मौसेरे भाई सोनू मिश्रा के साथ केशवपुर की तरफ जा रहे थे, तभी गड़नी में बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका और रोककर हालचाल पूछने लगे. उन लोगों से अमन की कभी पहले मुलाकात नहीं हुई थी. अभी अमन और सोनू कुछ समझ पाते इसके पहले ही बाइक सवार अपराधियों ने गोली चला दी. गोली अमन के हाथ को बेधकर छाती के पास से छूकर निकल गई. बाद में दोनों अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे.
घटना के बाद स्थानीय लोगों तथा जख्मी के मौसेरे भाई सोनू मिश्रा की मदद से घायल को सदर अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि घटना आपसी विवाद की मालूम पड़ती है. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है.
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद गोलीबारी से जख्मी युवक से मिलने के लिए राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही युवक के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस से कही. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं पर पुलिस के द्वारा लगाम लगाना बेहद जरूरी है. आए दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. जो कि पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ी कर रही है.
Comments
Post a Comment