ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब शराब तस्कर मां बेटे को किया गिरफ्तार
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा शनिवार की शाम में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 180ml टेट्रा पैक 8 पीएम अंग्रेजी शराब के साथ ही साथ एक अन्य ब्रांड के अंग्रेजी शराब को भी बरामद किया गया था. जिसमें पुलिस को आशीष गुप्ता उर्फ नारायण गुप्ता पिता ललन शाह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है तथा शराब के अवैध धंधे में संलिप्त होने के कारण नारायण गुप्ता के मां को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इस संदर्भ में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एवं गुप्त सूचना के आधार पर बिहार में शराबबंदी कानून को पूर्णत: लागू करने के लिए आए दिन क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस के द्वारा छापेमारी किया जाता है. जिसमें छापेमारी के दौरान शनिवार की शाम आतिश गुप्ता के घर से पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई साथ ही साथ आतिश गुप्ता एवं उसकी मां को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जिन्हें कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है.
Comments
Post a Comment