रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चटकी लाठियां,दोनों पक्षों से आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, दो लोग गिरफ्तार..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नवानगर थाना क्षेत्र के केसठ प्रखंड के बैजनाथपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. मारपीट में घायल दोनों लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. नवानगर थाना में दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
बताते चलें कि बैजनाथपुर गांव में सरकारी योजना के तहत रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है. रास्ते के निर्माण कराए जाने के दौरान स्थानीय निवासी बबन तिवारी एवं अर्जुन तिवारी के बीच विवाद शुरू हो गया. तू-तू मैं- मैं से शुरू यह विवाद मारपीट तक जा पहुंची. रास्ते के विवाद में दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से एक एक लोग घायल हो गए हैं. इस विवाद में एक पक्ष से बबन तिवारी और दूसरे पक्ष से अर्जुन तिवारी के सर में गंभीर चोट पहुंची है. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया.
इस घटना को लेकर नवानगर थाना में एक पक्ष बबन तिवारी के द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं, दूसरे पक्ष अर्जुन तिवारी के द्वारा तीन लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष शिवपुकार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के पश्चात दोनों पक्षों से पुलिस के द्वारा एक एक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनका नाम अर्जुन तिवारी व सुधीर कुमार अखिल बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में नामजद लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है तथा मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Comments
Post a Comment