एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के मणिया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 10 लीटर निर्मित देसी शराब के साथ 500 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि मणिया गांव निवासी धनलाल यादव के हाता में शराब निर्माण का कार्य किया जाता है तथा वहीं से शराब की बिक्री की जाती है. सूचना को आधार मानकर जब पुलिस के द्वारा धनलाल यादव के हाता में छापेमारी की गई तो सूचना सहित पाई गई 10 लीटर निर्मित शराब के साथ 500 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद करने के साथ ही पुलिस के द्वारा शराब बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण को भी बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में सफल रहा. जिसे पुलिस के द्वारा चिन्हित कर लिया गया है तथा जब्त शराब व थंउपकरण को थाने लाने के पश्चात नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा तस्कर को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है तथा अर्ध निर्मित शराब को मौके पर ही बहा कर बर्बाद कर दिया गया.
Comments
Post a Comment