एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव में अमित राय नामक एक 26 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम तकरीबन 8:30 बजे जब घर के सभी लोग भोजन आदि करने के लिए गए हुए थे उसी वक्त अमित ने पंखे की कुंडी में बेडशीट से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. बाद में जब सभी घरवाले भोजन आदि करके लौटे तो उन्होंने अमित को फंदे से झूलता पाया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की पुष्टि करते हुए अमित के चाचा तथा उमरपुर के मुखिया ललक राय ने बताया कि संभवतः मानसिक तनाव के कारण अमित ने इस तरह का कदम उठाया है हालांकि, घटना के कारणों के बारे में अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद औद्योगिक थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Comments
Post a Comment