एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर सिकरौल थाना क्षेत्र की पुलिस ने घुनसारी पुल के समीप से दो बोतल शराब के साथ बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बाइक चला रहा युवक शराब की नशे में था तथा अपने एक साथी को बाइक पर पीछे बैठा कर किसी वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहा था. जब पुलिस ने उन्हें रोका तो बाइक चला रहे युवक के मुंह से शराब पीने की बदबू आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोककर उनके बाइक की डिक्की को चेक किया तो डिक्की से 2 बोतल शराब बरामद किया गया.
मामले की जानकारी देते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा क्षेत्र में गस्ती किया जा रहा था. इसी दौरान घुनसारी पुल के समीप एक बाइक को रोका गया तथा जब उनसे पूछताछ की गई तो बाइक चला रहे युवक के मुंह से शराब पीने का गंध आ रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उनके बाइक की डिक्की को चेक किया. डिक्की में दो शराब की बोतलें बरामद की गई. शराब की बोतलें बरामद होने एवं शराब पीने के आरोप में पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए जाने के पश्चात पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने अपना नाम सनोज कुमार तथा धर्मेंद्र प्रजापति बताया. जो कि आरा एवं रोहतास के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायालय के निर्देशानुसार जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment