एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में बढते अपराध एवं बिहार में शराबबंदी कानून को पूरी तरह से क्षेत्र में लागू कराने को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस लगातार शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान छेड़ कर शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर रही है. वहीं, कहीं कहीं पुलिस को शराब बरामद करने में सफलता नहीं भी मिल रही है. हालांकि, वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा जिले में लगातार शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में बताते चलें कि इटाढी पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के कुकुढा गांव से 6 बोतल देसी शराब के साथ मुख्तार अंसारी पिता सरफुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. जिसे पुलिस के द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शराब बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है.
इस संदर्भ में इटाढी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि कुकढा गांव से 6 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के द्वारा आगे भी बिहार में शराबबंदी कानून के मद्देनजर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगातार छापेमारी कर शराब तस्करों के मनोबल को ध्वस्त करने का कार्य किया जाता रहेगा.
Comments
Post a Comment