एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कड़ाके के ठंड में गरीब व असहाय जो कि रेलवे स्टेशन परिसर, नाथ बाबा के घाट व रामरेखा घाट के समीप इस हार कप कंपा देने वाली ठंड में भी खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश हैं. उन्हें साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा कंबल का वितरण करते हुए उन्हें थोड़ी बहुत राहत पहुंचाने का कार्य किया गया.
बताते चलें कि रात के अंधेरे में साबित खिदमत फाउंडेशन ने उन गरीबों को कंबल दिया तथा यथाशक्ति नगद राशि भी उपलब्ध कराया. विदित हो कि हर साल की तरह इस साल भी रात्रि सेवा में कंबल का वितरण किया गया. नाथ मंदिर, रामरेखा घाट से होते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम व फाउंडेशन के गार्ड व अन्य लोग डुमरांंव रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया.
डॉ दिलशाद आलम ने जानकारी देते हुए कहा कि कंबल वितरण का यह कार्यक्रम फाउंडेशन के तरफ से तीन-चार दिन तक किया जाएगा. तीन-चार दिनों के बाद कार्यक्रम का समापन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर सामाजिक कार्यों को आए दिन किया जाता रहता है. साबित खिदमत फाउंडेशन एवं अस्पताल के तरफ से पैसे के अभाव में इलाज न होने के कारण दर-दर भटकने वाले चिन्हित मरीजों का मुफ्त इलाज भी किया जाता है तथा हर माह में 1 दिन 11 विधवा महिलाओं को भी राशन सामग्री आदि वितरित किया जाता है. डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि फाउंडेशन का निर्माण ही गरीब असहाय एवं जरूरतमंद व मजबूर लोगों की मदद करने के लिए किया गया है.
उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरतमंदों की मदद के लिए फाउंडेशन सदैव तत्पर रहेगा. समाजिक कार्यों को कर तथा जरूरतमंदों को मदद पहुंचा कर हमें आत्मीय संतुष्टि प्राप्त होती है.
Comments
Post a Comment