एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के कृतपुरा गांव के समीप एक बाइक में बोलेरो वाहन ने ओवरटेक करने के दरमियान पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन फानन में बक्सर के सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु पंहुचाया. जहां 2 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार मुहैया कराने के पश्चात बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है तथा एक बच्ची मामूली रूप से जख्मी है. स्थानीय लोगों के द्वारा उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनो लोग पलिया गांव से अर्जुनपुर अपने भाई के ससुराल जा रहे थे. तभी कृतपुरा गांव के समीप पीछे से आ रही एक बोलेरो वाहन ने उनके बाइक में ओवरटेक करने के दौरान जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार तीनो लोग सड़क किनारे दूर जा गिरे. दुर्घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों घायलों को बक्सर के सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के पश्चात दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया. वहीं, मामूली रूप से जख्मी एक बच्ची को इलाज के पश्चात दवा आदि उपलब्ध करा दिया गया. स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त होने के पश्चात घायलों के परिजन बक्सर सदर अस्पताल में पहुंच गए हैं. इस घटना में मंटू कुमार 18 वर्ष तथा सरिता देवी 28 वर्ष एवं टुशी कुमारी 14 वर्ष घायल हैं. जिनमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है तथा एक बच्ची मामूली रूप से जख्मी. तीनों जख्मी रिश्ते में देवर भाभी व ननद है.
इस संदर्भ में बक्सर सदर अस्पताल के चिकित्सक आर. एस श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल अवस्था में बक्सर सदर अस्पताल में इलाज हेतु लाए गए थे. जिन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु दो लोगों को हाईएस्ट सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, एक बच्ची मामूली रूप से जख्मी थी. जिसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात कुछ दवाइयां दे दी गई है. वह जल्द ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर लेगी.
Comments
Post a Comment