एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायत चुनाव शुरू होने से पूर्व नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने को लेकर 27 दिसंबर व 10 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी के.के उपाध्याय की अध्यक्षता में अनुमंडल के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आहूत की गई. बैठक के दौरान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के संदर्भ में जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि 27 दिसंबर और 10 जनवरी 2021 को विशेष अभियान दिवस निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है. जिसमें बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर बैठकर संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे. तत्पश्चात, लोगों के वोटर आईडी कार्ड बनाए जाएंगे.
इसके अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी ने चौसा प्रखंड में बीएलओ की एक बैठक आयोजित कर बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए 24, 25, 26 दिसंबर को सभी बीएलओ को घर-घर घूम कर विशेष अभियान दिवस 27 दिसंबर व 10 जनवरी 2021 को मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के साथ-साथ नाम हटाने तथा संशोधन आदि के लिए क्रमशः फॉर्म 6,7,8 तथा एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर अपना नाम सेट करने के लिए फोरम 8(ए) भरने के लिए जागरूक करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अतिरिक्त भी लोगों को यह जागरूक किया जाए कि वह पंचायत चुनाव से पूर्व अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं अथवा कोई भी सुधार आदि करना चाहे तो करवा लें.
Mera bhi bana h sir voter card
ReplyDelete