नगर थाना क्षेत्र के पुलिस ने 2 दिनों में भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ 3 तस्कर तथा 2 शराबी को गिरफ्तार कर भेजा जेल..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने 2 दिनों में भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ ही तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही साथ पुलिस ने दो शराबियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने ज्योति चौक से बब्लू कुमार ओझा नामक एक तस्कर को 130 पीस शराब के साथ ज्योति चौक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दूसरी तरफ सोमवार को नगर थाने की पुलिस के द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर खलासी मोहल्ला छोटकी सारीमपुर मठिया मोहल्ला से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा 8 पीएम विदेशी शराब पांच पीस, पावर हाउस 27 पीस 200ml, तथा बॉम्बे स्पेशल 24 पीस, बरामद किया गया है. साथ ही साथ पुलिस के द्वारा दोनों जगहों से एक एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें खलासी मोहल्ला से श्याम राम तथा छोटकी सारीपुर से पप्पू शाह को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा दो शराबी को भी शराब के नशे में हंगामा करते हुए हिरासत में लेकर मेडिकल कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हो जाने पर उन्हें कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया तथा शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तार तीनों लोगों को भी पुलिस के द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.
Comments
Post a Comment