एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार स्थित शांति नगर मुहल्ले से 94 टेट्रा पाकेट शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजने की करवाई में पुलिस जुटी है.
इसकी जानकारी देते कृष्णाब्रह्म थनाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि रविवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कठार गांव स्थित शांति नगर मुहल्ले में शराब की खेप बेचने के लिए लाई गई है, और बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर कठार पहुंचने के साथ ही शांतिनगर मुहल्ला निवासी राजकुमार साह के घर को पहले घेराबंदी करते घेर लिया. घर की तलाशी के दौरान पीछे के कमरे में प्लास्टिक के एक बड़ा जार में छिपाकर रखा टेट्रा पैक शराब बरामद की गई. गिनती करने पर कुल 94 टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त करने साथ हीं पुलिस ने शराब तस्कर राज कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया. थनाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने की करवाई की जा रही है. बताते चलें कि थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों से लगातार शराब के नशे में घूम रहे लोगों की मिल रही सूचना को देखते हुए पुलिस द्वारा शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ तस्करों और धंधेबाजों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने में लगी हुई है.
Comments
Post a Comment