एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के मुसाफिर गंज मोहल्ले में होली के दिन डीजे बजाने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में बुधवार को दोनों पक्ष से 30- 40 की संख्या में असामाजिक तत्व इकट्ठा होकर गोलीबारी करने लगे. गोलीबारी के इस घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मोहल्ले वासियों के द्वारा इस बात की सूचना गुप्त रूप से पुलिस को दे दी गई. सूचना प्राप्त होने के पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सदल बल मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक होली के दिन में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. मंगलवार को स्थानीय वार्ड पार्षद तथा अन्य सामाजिक लोगों के द्वारा दोनों पक्षों के लोगों को समझा - बुझाकर मामले को शांत कराया गया था. लेकिन, उसी विवाद को लेकर एक बार फिर बुधवार की देर शाम दोनों पक्षों से तकरीबन 30-40 की संख्या में असामाजिक तत्व इकट्ठा हुए जिसके बाद तड़ा तड़ गोलियां चलने लगी. हालांकि, इस गोलीबारी की घटना में किसी की भी घायल होने की सूचना प्राप्...
बक्सर की हर खबर पर नजर बनाए रखने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक Express News Buxar पेज. खबर आपकी पहल हमारी.