वरिष्ठ पत्रकार श्रीमननारायण पांडे के निधन पर जिले के पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर, प्रेस क्लब ने जताया दुख..
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: पिछले कुछ समय से शारीरिक तौर अस्वस्थ चल रहे. बक्सर जिले के वरीय पत्रकार श्रीमननारायण पांडे की वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गई. इस बात की खबर जब बक्सर जिले के पत्रकारों को मिली तो सभी पत्रकारों ने उनके प्रति गहरा दुख व्यक्त किया. साथ ही साथ सभी पत्रकारों ने कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को संबल प्रदान करें. वहीं, जिले के वरीय पत्रकार एवं बक्सर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर उपाध्याय ने इस दुख भरी खबर के मिलते हीं उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्होंने कहा कि संघर्षशील और जुझारू पत्रकारिता के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे. जिले के सभी पत्रकार इस दुख भरी समय में उनके परिवार को इस हृदय विदारक हादसे से उबरने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से कामना करते हैं. सभी पत्रकारों ने स्व. श्रीमननारायण पांडे के निधन पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए. शोक व्यक्त करने वाले पत्रकारों में कपिंद्र किशोर भारद्वाज, श्रीकांत दुबे,गुलशन सिंह,सुंदरलाल, बबलू उपाध्याय...