इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के एक कपड़ा व्यवसायी शुभम कुमार से शनिवार को अपराधियों के द्वारा फोन कर 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग की गई. मांगी गई रंगदारी की रकम नहीं देने पर पूरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की बात कही गई है. रंगदारी की मांग किए जाने को लेकर व्यवसाई काफी डरा हुआ है तथा लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी पुलिस को दी है. मामले में नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आई है. पुलिस बारीकी से मामले की जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा रही है तथा उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.
12 करोड़ के जमीनी विवाद में हुई थी हृदय यादव की हत्या, विशाल तिवारी समेत एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पिछले वर्ष स्टेशन रोड में 18 दिसम्बर को मुसाफिर गंज निवासी जमीन कारोबारी हृदय यादव की हत्या मामले का खुलासा कर लिया गया है. एसपी बक्सर शुभम आर्य ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या तक़रीबन 12 करोड़ रूपये के जमीन विववाद से जुड़ी थी. इटाढ़ी रोड में यह जमीन स्थित है और इसी को लेकर हृदय यादव और विशाल तिवारी के बीच बहुत दिनों से विवाद चल रहा था. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इस विवाद में दोनों पक्षों को एक-दूसरे से जान का खतरा था. एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता में बताया कि विशाल तिवारी ने हृदय यादव की हत्या की साजिश रची थी. हत्या के दिन राजन ओझा ने रेकी कर शूटर को बुलाया और हत्या को अंजाम दिलवाया. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी विशाल तिवारी और राजन ओझा फरार हो गए थे और पुलिस से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन बंद कर दूसरे राज्य में जाकर छिप गए थे. लेकिन , पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में विशाल तिवारी...
Comments
Post a Comment