एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: डुमरांव में वर्षों से जाम की समस्या नासूर बनी बनी हुई है. जिससे निजात दिलाने के लिए युवा समाजसेवी अजय राय ने जिलाधिकारी अमन समीर को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अपने पत्र में नगर में प्रतिदिन लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु बस तथा ऑटो स्टैण्ड की स्थाई एवं नियत व्यवस्था करने के मांग की. बताते चले कि डुमरांव में बाईपास न होने कारण नगर में प्रतिदिन घण्टो की समस्या बनी रहती है. जिससे लोगो को बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर , ऑफिस के समय जाने जाम लगने से सरकारी तथा निजी कार्यलयों के कर्मियों के साथ ही स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रो एवं आम नागरिकों की दिनचर्या प्रभावित होती है. जिसके बाद युवा समाजसेवी अजय राय ने डुमरांव में बस तथा ऑटो स्टैंड की स्थाई एवं नियत वयस्था को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. वहीं, डुमरांंव में ऑटो तथा बस स्टैंड की उचित व्यवस्था कराए जाने पर नगरवासियों में व्याप्त आक्रोश है तो दूसरी तरफ अजय द्वारा नगर को जाम की समस्या से निजात दिलाने की लड़ाई में लोगो का समर्थन भी मिल रहा है. अजय के इस मांग पत्र को जिलाधिकारी अमन समीर ने गम्भीरता से लेते हुए चुनाव सम्पन्न होने के बाद स्वयं डुमरांव आकर भगौलिक परिदृश्य को भांपकर तथा लगने वाली जाम की कारण की जांच कर नगर में स्थाई रूप से बस तथा ऑटो स्टैंड की व्यवस्था कराई जाएगी. ज्ञात हो कि अजय राय ने तत्कालीन डीएम राघवेंद्र सिंह को भी जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद उन्होंने सरकार द्वारा जमीन की खोज कर बस तथा ऑटो स्टैंड को किसी स्थाई जगह स्थानांतरित कराने की बातें कही थी. लेकिन , अब तक इसका कोई निदान नही निकल सका. इसको लेकर अजय ने कहा की नगरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लाठी भी अगर खाना पड़े तो खाऊंगा.
12 करोड़ के जमीनी विवाद में हुई थी हृदय यादव की हत्या, विशाल तिवारी समेत एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पिछले वर्ष स्टेशन रोड में 18 दिसम्बर को मुसाफिर गंज निवासी जमीन कारोबारी हृदय यादव की हत्या मामले का खुलासा कर लिया गया है. एसपी बक्सर शुभम आर्य ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या तक़रीबन 12 करोड़ रूपये के जमीन विववाद से जुड़ी थी. इटाढ़ी रोड में यह जमीन स्थित है और इसी को लेकर हृदय यादव और विशाल तिवारी के बीच बहुत दिनों से विवाद चल रहा था. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इस विवाद में दोनों पक्षों को एक-दूसरे से जान का खतरा था. एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता में बताया कि विशाल तिवारी ने हृदय यादव की हत्या की साजिश रची थी. हत्या के दिन राजन ओझा ने रेकी कर शूटर को बुलाया और हत्या को अंजाम दिलवाया. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी विशाल तिवारी और राजन ओझा फरार हो गए थे और पुलिस से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन बंद कर दूसरे राज्य में जाकर छिप गए थे. लेकिन , पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में विशाल तिवारी...
Comments
Post a Comment