Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

कोरोना का प्रसार कम होने के बावजूद लोगों को सख्ती से करना होगा नियमों का पालन..

- कोरोना को मात दे चुके डॉ. भूपेंद्र मरीजों को कोविड-19 के नियमों को लेकर करते हैं जागरूक - चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा- जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में गत दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण प्रसार में तेजी से गिरावट हुई है. जिसके कारण जिला प्रशासन व स्वास्थ्य समिति ने राहत की सांस ली है. लेकिन, भविष्य में लोग कोरोना को लेकर बेफिक्र न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सक लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भूपेंद्र नाथ जो पिछले दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. लेकिन चिकित्सकों की देखरेख के साथ-साथ मजबूत इच्छा शक्ति और नियमों का पालन करने के बदौलत उन्होंने ने कोरोना को मात दे दिया. उसके बाद वह अपने दायित्वों व कार्यों के निर्वहन में जुट गए. कोरोना से ठीक होने के बाद वह अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी जागरूक करते रहें. अब वह लोगों से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के द्वारा गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने की अपील कर रहे हैं. ताकि, लोग संक्र

जन्म के शुरूआती एक घंटे में शिशु के लिए स्तनपान जरूरी

- जन्म के साथ ही मां का पीला गाढ़ा दूध शिशु के रोग प्रतिरोधक क्षमता का करता है विकास - स्तनपान के मदद से शिशु मृत्यु दर में लाई जा सकती है कमी एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कई योजनाएं संचालित कर रहा है. अभिभावकों की जागरूकता के साथ ही इन प्रयास पूरी तरह सफल बनाया जा सकता है. अभिभावकों को जागरूक करने के लिए गर्भावस्था के दौरान ही आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा माताओं को टिप्स दिए जाते हैं. इनमें महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने के साथ प्रसव उपरांत गतिविविधों की भी जानकारी दी जाती है जिसमें स्तनपान एक महत्वपूर्ण कड़ी है. चिकित्सकों के अनुसार गर्भ में 9 महीने रहने के बाद शिशु का माता के साथ गहरा जुड़ाव कायम हो जाता है. इसलिए जन्म के तुरंत बाद शिशु को प्राकृतिक रूप से स्तनपान का वरदान प्राप्त होता है. सिजेरियन प्रसव में भी एक घंटे के अंदर स्तनपान :  शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया जन्म के शुरुआती एक घंटे के भीतर शिशुओं के लिए स्तनपान अमृत समान होता है. इस दौरान स्तनपान की शुरुआत कराने से शिशु आसानी से स्तनपान कर पाता है. सामान्य

सर्दियों में गर्भवती महिलाओं को खानपान का रखना होगा विशेष ध्यान..

- ठंड के मौसम में वायरल इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम आदि बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा. - कोरोना काल में सर्दियों के दौरान संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन जरूरी. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में लोगों को कोरोना के साथ-साथ ठंड से भी बचाव करना बेहद जरूरी है ताकि वे बीमारियों की चपेट न आ सके. ठंड के मौसम में बच्चों व वृद्धों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं का भी विशेष ध्यान रखना होगा. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नमिता सिंह ने बताया सर्दियों में महिलाओं के लिए गर्भावस्था गर्मियों के मौसम से आसान रहती है क्योंकि इस दौरान आपके शरीर का आंतरिक गर्म तापमान बाहर के ठंडे तापमान से संतुलित हो जाता है और आपकी असहजता कम होती है. लेकिन इस दौरान वायरल इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम आदि समस्याएं भी झेलनी पड़ती हैं. ऐसे में जरुरी है कि वह सही आहार लें जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करें. ताकि, जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ रहें. इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है एंटीऑक्सीडेंट्स : स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नमिता सिंह ने बताया सर्दियों में गर्भवती महिलाओं को गाढ़े रंग की सब्जियां व फल खाने

बिहार विधानसभा 2020 प्रथम चरण का मतदान व्यापमक सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के सुरक्षात्मक इंतजाम के साथ प्रारंभ..

      मतदान केंद्र से मतदान कर बाहर निकलते  डीएम बक्सर - बक्सर जिले में कुल 1844 बूथों पर पर 12 लाख 64 हजार 581 मतदाता करेंगे वोटिंग.  199 ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां पुरुष एक लाख 80हजार 437वोटर है. वहीं, एक लाख 56 हजार 896 महिला वोटर है. जबकि अन्य एक वोटर को मिलाकर कुल 3 लाख 37 हजार 334 मतदाता हैं. जो 15 प्रत्यासियो के लिए मतदान करेंगे. 200 बक्सर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख  52 हजार 524 पुरुष जबकि एक लाख 35 हजार 525 महिला मतदाताओं के साथ छह अन्य को मिलाकर दो लाख 88 हजार55 मतदाता वोटिंग कुल 16 प्रत्यासियो के भाग्य का फैसला के लिए वोटिंग करेगे.  201 डुमराँव विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 67हजार 330 पुरुष जबकि एक लाख 48 हजार 639 महिला व अन्य 7 वोटर को मिलाकर कुल तीन लाख 15 हजार 976 वोटर कुल 19 प्रत्यासियो के लिए मत प्रयोग कर रहे है .  202 राजपुर (सु.) विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 70 हजार 056 पुरुष व एक लाख 53 हजार 160 व अन्य एक यानी तीन लाख 23 हजार 216 वोटर वोटिंग 14 प्रत्यासियो के लिए करेंगे. बक्सर जिले में 1265 मतदान केंद्र के साथ ही 579 सहायक मतदान केंद्र समेत कुल 1844 मतदान केंद

बक्सर में दहाड़ते हुए आया शेर असदुद्दीन ओवैसी रालोसपा प्रत्याशी निर्मल कुशवाहा को जिताने की जनता से की अपील..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: किला मैदान में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट की चुनावी जनसभा  का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ए.आई.एम.आई.एम. के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहुँचे. उनके द्वारा फ्रंट के सदर विधानसभा से प्रत्याशी निर्मल कुशहवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया गया.  ओवैसी के संबोधन को सुनने के लिए भारी संख्या में नौजवान, बुजुर्ग व महिलाएं किला मैदान में दिन के 12 बजे से पहुँचने लगे. हालांकि, सभा में ओवैसी का आगमन निर्धारित समय से तकरीबन ढाई घंटे विलंब शाम साढ़े चार बजे हुआ लेकिन, लोगों ने धैर्य के साथ  राष्ट्रीय नेता को सुनने के लिए किला मैदान नहीं छोड़ा और अंत तक वहीं जमे रहे.  बक्सर पहुंचे ओवैसी ने लोगों को भोजपुरी में "ठीक बा" से संबोधित करते हुए  उनका हालचाल पूछते हुए तथा विलंब से आने के लिए उसे माफी मांगते हुए यह कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों भ्रष्टाचार की पोषक हो गई है. उन्होंने कहा कि, ऐसा लगता था कि भाजपा की जनविरोधी सरकार का मुकाबला केवल कांग्रेस कर सकती है लेकिन, कांग्रेस भी अब खत्म हो गई है. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में ही बिह

कृष्णा सिनेमा के समीप पूर्व के विवाद में खैनी व्यवसाई को मारी गई थी गोली, पुलिस ने 2 अपराधी को किया गिरफ्तार..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कृष्णा सिनेमा के समीप मंगलवार को खैनी व्यवसाई के ऊपर हुए गोलीबारी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गोलीबारी की घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस अनुसंधान के क्रम में जिन लोगों को जख्मी द्वारा नामजद किया गया था उनमें से तीन बिल्कुल निर्देाष पाए गए, जिन्हें पुछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि चुनावी व्यस्तता के बीच गोली मारने जैसी अपराध का होना बड़ी बात थी, लिहाजा इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए पुलिस त्वरित अनुसंधान में लग गई. घटना 20 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे हुई थी जिसमें कृष्णा सिनेमा के समीप खैनी दुकानदार रमेश कुमार शर्मा को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी थी. जख्मी के भाई के बयान पर नगर थाना में चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अनुसंधान के क्रम में नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर की गई विस्तृत पूछताछ में पता चला कि पूर्व के विवाद में किसी अन्य ने गोली मारी थी. इस बीच पुलिस को मिले स

एचडीसी योजना में बदलाव के कारण लाभुकों में आई जागरूकता

- स्वास्थ्य विभाग के निःशुल्क गर्भनिरोधक साधन उपलब्ध कराने से परिवार नियोजन के प्रति सचेत हुए लोग. - आशा कर्मी घर-घर जाकर योग्य दम्पतियों को दे रहीं हैं गर्भनिरोधक साधन. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरोना काल में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य समिति ने संक्रमण को रोकने की भरपूर कोशिश की. वहीं, जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं में बाधा न उत्पन्न हो इसका भी ख्याल रखा गया. कोरोना काल में दूसरे राज्यों व जिलों से काफी संख्या में प्रवासी मजदूर व कामगार जिले में लौटे थे. ऐसे में विभाग ने कई योजनाओं में संशोधन किया था. जिनमें से एक थी ‘होम डिलीवरी ऑफ़ कंट्रासेपटिव’ (एचडीसी) योजना. विभाग ने इस योजना में संशोधन किया था, जिसका फायदा अब दिखने लगा है. वहीं, दूसरी ओर आशा व एएनएम द्वारा समय समय पर योग्य दंपतियों को जागरूक भी किया जा रहा है. ताकि, जिले के प्रजनन दर को नियंत्रण में रखा जा सके. इस क्रम में फ्री सप्लाई कंपोनेट के तहत गर्भनिरोधक साधनों की सप्लाई स्वास्थ्य उपकेंद्रों सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जा रही है. परिवार नियोजन कार्यक्रम की निगरानी कर रहे डीसीएम संतोष कुमार राय ने बताया वर्

सफल रहा बक्सर में प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल कार्यक्रम, परशुराम चौबे का सघन जनसंपर्क अभियान जारी

एक्प्रेस न्यूज़, बक्सर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बक्सर का वर्चुअल चुनावी कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा. इस कार्यक्रम का मुख्य स्थल रामलीला मंच था जहाँ कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व ही भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग हो चुके थे. सिविल लाइन, चकरहंसी खेल मैदान और विजय क्लब मैदान,सरेंजा में भी इसका आयोजन हुआ जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों की भारी भागीदारी रही. मंझरिया में भाजपा प्रत्याशी परशुराम  चौबे और भाजपा नेता अविरल चौबे  पार्टी पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं और आमलोगों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में स्वयं  उपस्थित होकर संबोधन सुन रहे थे तथा लोगों का उत्साहवर्धन कर रहे थे. इस बीच भाजपा उम्मीदवार  परशुराम चौबे ने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत मंझरिया, दहिवर, छोटकी कोठिया, बड़की कोठिया, जगदरा, मडवा, बेलापउर, दलसागर, परसिया, पटेलवा, तिवारीपुर, हरी किशुनपुर क्षेत्र में भ्रमण किया और लोगों से भाजपा के समर्थन में मतदान करने का अपील किया. इन सभी जगहों पर आम लोगों  ने जोश खरोश से भाजपा प्रत्याशी का स्वागत करते हुए समर्थन देने का वादा किया. अनेक स्थलों पर अपने संबोधन में प

सिकरौल पुलिस ने तीन हथियार के साथ दो पुराने अपराधियों को किया गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों अपराधी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांव अनुमंडल की पुलिस ने बुधवार की रात तीन अवैध हथियारों के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों लोग पुराने अपराधी हैं.  गिरफ्तार दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे. मामले की जानकारी देते हुए डुमरांव एसडीपीओ के.के. सिंह ने बताया कि बुधवार की देर शाम करीब 8.30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, अवैध हथियारों की खेप लेकर कुछ अपराधी बाइक से सिकरौल थाना के परमेश्वरपुर की ओर जाने वाले हैं. सूचना मिलते ही सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन के नेतृत्व में पुलिस द्वारा तत्काल टीम तैयार कर सिकरौल थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर मोड़ पर वाहन जांच लगा दिया गया और आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की गई तभी एक ही बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए जो पुलिस जांच देखते हुए बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किए. तब तक पुलिस बल द्वारा दोनों को दबोच लिया गया. दोनों की तलाशी के क्रम में उनके पास से दो अवैध राइफल तथा एक देशी कट्टा के साथ 315 बोर के पांच जिदा कारतूस बरामद करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ मे

अब कुरियर के माध्यम से पहुंचाई जाएंगी दवाइयां व मेडिकल किट..

- जिले के स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए ग्रीन चैनल प्रोग्राम के तहत दिया गया प्रशिक्षण. - केयर इंडिया के सहयोग से जिले में ग्रीन चैनल कार्यक्रम की हुई शुरुआत. - सभी एएनएम और कुरियर को दिया गया है प्रशिक्षण. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले के सभी प्रखंडों में अब स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ बनाई जा रही है. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिले में आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दवाओं की निर्बाध पहुंच बनाई जाएगी. इस कार्यक्रम का नोडल पदाधिकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह को बनाया गया है. आरोग्य दिवस सत्रों पर दवाओं एवं अन्य सामग्रियों की आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए सभी प्रखंडों के एनएनएम एवं आरोग्य दिवस सत्रों पर दवायें पहुँचाने वाले कुरियर को प्रशिक्षण दिए गए हैं. कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इण्डिया की भी भूमिका अहम रही है.   स्वास्थ्य कर्मियों को सामान ढ़ोने की व्यवस्था से निजात मिलेगी : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकार

ग्लब्स, मास्क व उचित शारीरिक दूरी के साथ ग्राहकों को सामान दें सब्जी विक्रेता..

- जिले में संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए संदेश - सिविल सर्जन ने की सब्जी विक्रेताओं से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में गत दिनों भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है लेकिन अभी भी खतरा पूरी तरह टला नहीं है. कोविड वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जो नियम बनाए हैं, उसका अभी सख्ती से पालन करना होगा. ताकि, लोग अपने परिवार व समाज को संक्रमण के खतरे से बचा सके. ऐसे में जिला स्वास्थ्य समिति ने लोगों से अपील की है कि दैनिक जीवन में वह अपने कार्य व दायित्वों के अनुसार नियमों का पालन सुनिश्चित करें. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जो सामान्य नियम है, उसका हरहाल में पालन करना जरूरी है. स्वास्थ्य समिति ने लोगों को जागरूक किया है कि जब तक कोविड-19 की दवाई नहीं आ जाती, तब तक किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी है. लोगों को मास्क पहनने के लिए करता हूं जागरूक :  नगर परिषद के समीप सब्जी बेचने वाले मोहम्मद इश्तियाक कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग के नियमों के तहत सब्जियां बेच रहे हैं. उन्होंने बत