- कोरोना को मात दे चुके डॉ. भूपेंद्र मरीजों को कोविड-19 के नियमों को लेकर करते हैं जागरूक - चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा- जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में गत दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण प्रसार में तेजी से गिरावट हुई है. जिसके कारण जिला प्रशासन व स्वास्थ्य समिति ने राहत की सांस ली है. लेकिन, भविष्य में लोग कोरोना को लेकर बेफिक्र न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सक लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भूपेंद्र नाथ जो पिछले दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. लेकिन चिकित्सकों की देखरेख के साथ-साथ मजबूत इच्छा शक्ति और नियमों का पालन करने के बदौलत उन्होंने ने कोरोना को मात दे दिया. उसके बाद वह अपने दायित्वों व कार्यों के निर्वहन में जुट गए. कोरोना से ठीक होने के बाद वह अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी जागरूक करते रहें. अब वह लोगों से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के द्वारा गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने की अपील कर रहे हैं. ताकि, लोग संक्र...
बक्सर की हर खबर पर नजर बनाए रखने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक Express News Buxar पेज. खबर आपकी पहल हमारी.