Skip to main content

विभिन्न राजनीतिक दलों तथा सरकारी कार्यालयों में फहराया गया राष्ट्रध्वज,साबित खिदमत फाउंडेशन ने दी देश प्रेम की सीख..


74 वें स्वाधीनता के मौके पर पूरे जिले में आन-बान और शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. किला मैदान में मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा के फूल अर्पित किए गए. वहीं, जिला पदाधिकारी के द्वारा समाहरणालय, एसपी के द्वारा एसपी कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के द्वारा अनुमंडल कार्यालय, एसडीपीओ सतीश कुमार द्वारा एसडीपीओ कार्यालय, डुमराँव एसडीपीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय द्वारा एसडीपीओ कार्यालय, डुमराँव अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम के द्वारा अनुमंडल कार्यालय, बक्सर नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के द्वारा नगर थाना, औद्योगिक तथा मुफस्सिल थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने थानों के अतिरिक्त जिले के विभिन्न थानों, केंद्रीय कारा, महिला मंडल कारा, मुक्त कारागार, रेलवे मेंस यूनियन, पुलिस लाइन तथा पुलिस क्लब तथा सार्वजनिक जगहों वह सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया. विभिन्न विद्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों  में  संचालकों के द्वारा  ध्वजारोहण किया गया इस दौरान  छात्रों  को नहीं आमंत्रित किया गया था. 


साबित खिदमत फाउंडेशन के चीनी मिल स्थित अस्पताल परिसर में पूरे सम्मान के साथ ध्वजारोहण करते हुए देश की एकता तथा अखंडता को कायम रखने का संकल्प लिया गया. मौके पर सचिव साबित रोहतासवी ने अपने अभिभाषण में कहा कि भारत देश पूरे विश्व में भाईचारे की मिसाल पेश करता है. इसे बनाए रखना हर भारतीय की जिम्मेदारी है वहीं, निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने देशभक्ति गीत गाकर लोगों को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया. मौके पर समाजसेवी हामिद रजा, मुर्शीद राजा. माहताब आलम, मो. शाकिर, हरेंद्र, बेबी समेत साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के कर्मी तथा अन्य सामाजिक लोग मौजूद रहे. 


रेडक्रॉस में सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अपने संदेश में कहा कि, आजादी की लड़ाई में सब ने एक साथ मिलकर अंग्रेजों को हराने का काम किया था. आज वैश्विक महामारी कोरोना में लोगों को उसी एकजुटता के साथ अपनी जीत दर्ज करनी है. उन्होंने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा मास्क सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग अवश्य रखें. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जारी लॉकडाउन के गाइडलाइन का भी पूरा अनुपालन किया जाए ताकि, कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. 

रेडक्रॉस अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने अपने संदेश में कहा कि आजादी का यह पर्व हमें यह संदेश देता है कि, हम वीर शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भूले उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने कहा कि, देश की एकता अखंडता एवं भाईचारे को बनाए रखने के लिए सदैव लोगों को प्रयासरत रहना चाहिए. सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, स्वतंत्रता दिवस हमें यह संदेश देता है कि, हम देश की एकता तथा अखंडता कायम रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दें. मौके पर कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, आपदा प्रभारी डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल, राजर्षि राय, हिमांशु चतुर्वेदी, संजय सिंह राजनेता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सी. एम. सिंह. समाजवादी नेता मिथिलेश कुमार सिंह रेडक्रॉस डुमराँव से मोहन कुमार, बुलबुल जी समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

महिला शक्ति सेवा संस्थान के गोविंद जायसवाल तथा उनकी टीम के द्वारा भी ध्वजारोहण समारोह का आयोजन कर वीर शहीदों को नमन किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.
उधर, कांग्रेस की परंपरा के अनुसार श्री चंद्र मंदिर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने ध्वजारोहण किया. मौके पर पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कामेश्वर पांडेय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय, युवा नेता अनुराग राज त्रिवेदी, द्विवेदी दिनेश, महिला नेत्री साधना पांडेय, डॉ. उमा पांडेय लक्ष्मण चौबे समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. 

ध्वजारोहण के बाद नेताओं ने शहीद भगत सिंह पार्क पहुंचकर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.  युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने अपने संदेश में कहा कि आज देश को राजनीति में युवा शक्ति की आवश्यकता है.



राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा पार्टी के नया बाज़ार कैंप कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष मंजर आलम की अध्यक्षता में मास्क पहन कर शोशल डिस्टेंस बरकरार रखते हुए धूमधाम से राष्ट्रीय नेता बृज बिहारी मिश्र, प्रदेश पूर्व उपाध्यक्ष बिनोधर ओझा और जिला उपाध्यक्ष मंजर आलम नेता त्रय द्वारा फहराया गया. झंडोतोलन कार्यक्रम मे प्रखंड अध्यक्ष हरिश्चन्द्र शर्मा, नगर अध्यक्ष जहिर अंसारी और गणमान्य मान्यलोग उपस्थित रहे.

 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.सुभाष चन्द्र ओझा आजादी की 74 वीं वर्षगांठ देवकुली(ब्रह्मपुर)कार्यालय पर जिला महासचिव राकेश पाण्डेय की अध्यक्षता में फहराया गया. इस कार्यक्रम में जिला सचिव सनी ओझा, जिला उपाध्यक्ष राम बहादुर पाठक, डुमरांव प्रखण्ड अध्यक्ष अकित चौबे, अनिल चौबे, रंजीत राम, कृष्णा कान्त ओझा आदि उपस्थित थे.

 सैनिक संघ बक्सर ने मनाया 74 वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह

सैनिक संघ बक्सर ने जिलाध्यक्ष पूर्व सूबेदार हरेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में सैनिक कार्यालय चिनी मिल में स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया गया, जिसमें कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए करते हुए केवल कार्यकारिणी अधिकारियों एवं सदस्य मौजूद रहे.संचालन जिला उपाध्यक्ष पूर्व सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया. सैनिकों के निम्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगामी चुनाव में एक आवाज और सैनिक एकता दिखाने का आदेश जारी हुआ.

चरित्रवन स्थित आईटीआई मैदान के समीप स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में नव पदस्थापित जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह के द्वारा कोरोना संक्रमण की सतर्कता के बीच स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन किया गया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा, कि यूं तो हमारा राष्ट्र स्वतंत्र हो चुका है परंतु, आर्थिक स्वतंत्रता के मामले में अभी बहुत कार्य किए जाने आवश्यक हैं. जिसमें जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका है. मौके पर केंद्र के प्रभारी प्रबंधक पंकज कुमार, सहायक प्रबंधक, प्रयोजना एवं लेखा सलिल कुमार, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के सहायक प्रबंधक प्रमोद कुमार, मल्टीपरपज असिस्टेंट सिंगल विंडो ऑपरेटर सहित अन्य कर्मचारी तथा सहायक मौजूद रहे.




Comments

Popular posts from this blog

12 करोड़ के जमीनी विवाद में हुई थी हृदय यादव की हत्या, विशाल तिवारी समेत एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पिछले वर्ष स्टेशन रोड में 18 दिसम्बर को मुसाफिर गंज निवासी जमीन कारोबारी हृदय यादव की हत्या मामले का खुलासा कर लिया गया है. एसपी बक्सर शुभम आर्य ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या तक़रीबन 12 करोड़ रूपये के जमीन विववाद से जुड़ी थी. इटाढ़ी रोड में यह जमीन स्थित है और इसी को लेकर हृदय यादव और विशाल तिवारी के बीच बहुत दिनों से विवाद चल रहा था. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इस विवाद में दोनों पक्षों को एक-दूसरे से जान का खतरा था. एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता में बताया कि विशाल तिवारी ने हृदय यादव की हत्या की साजिश रची थी. हत्या के दिन राजन ओझा ने रेकी कर शूटर को बुलाया और हत्या को अंजाम दिलवाया. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी विशाल तिवारी और राजन ओझा फरार हो गए थे और पुलिस से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन बंद कर दूसरे राज्य में जाकर छिप गए थे. लेकिन , पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में विशाल तिवारी...

जिले में कानून व्यवस्था को झंकझोर देने वाले अहियापुर ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपियों ने किया सरेंडर, रिमांड पर ले सकती है पुलिस..

-बढ़ते पुलिस दबाव एवं कुर्की जब्ती की तेज प्रक्रिया का हुआ असर.  -पूर्व में भी दो नामजद कर चुके हैं न्यायलय में आत्मसमर्पण. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर में हुए ट्रिपल मर्डर केस में फरार चल रहे मुख्य आरोपियों ने न्यायालय में सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया है. राजपुर थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वालों में बटेश्वर यादव, मनोज यादव संजय उर्फ संतोष यादव शामिल हैं. बताते चले कि इस हत्याकांड में आरोपी महेंद्र यादव व सलीम अंसारी पूर्व में हीं न्यायलय में आत्म समर्पण कर चुके हैं. जिनको पुलिस के द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ करने हेतु न्यायालय में अर्जी भी दिया जा चुका है.   बता दे की अहियापुर गांव में अपराधियों के द्वारा एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. यह घटना बक्सर जिला समेत पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया था और सुशासन की सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा था. इस घटना ने  जिले के कानून व्यवस्था को झंकझोर कर रख दिया था.  इस घटना में प्राथमिक दर्ज होने के बाद ब...

मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान 73 विकासात्मक योजनाओं का किया शिलान्यास, बक्सर को 476.02 करोड़ से अधिक का दिया सौगात..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में आज बक्सर जिले को 476.02 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी। 73 विकासात्मक योजनओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके तहत 350.13 करोड़ रूपये की 41 योजनाओं का उद्घाटन तथा 125.89 करोड़ रूपये की 32 योजनाओं का शिलान्यास किया। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने बक्सर जिला अंतर्गत सिमरी बहुग्रामी जलापूर्ति योजना, केशवपुर का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इसकी लागत 202.70 करोड़ रूपये है। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने इस बहुग्रामी जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस बहुग्रामी पेयजल आपूर्ति प्लांट के शुरू हो जाने से सिमरी प्रखंड के 214 वार्डों में स्थित 36760 घरों में आर्सेनिक मुक्त शुद्ध गंगा जल की आपूर्ति पेयजल के रूप में होगी। बक्सर जिलांतर्गत विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उ‌द्घाटन एवं शिलान्यास किया। विभिन्न विभागों एवं जीविका दीदियों द्वारा लगाये गये स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने आयुष्...